यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है?

छोटी उम्र में जिन कामों के लिए बच्चे मां पर निर्भर करते हैं बड़े होने पर वह सारे काम खुद करने पड़ते हैं। मां के प्यार में कोई कमी नहीं आती वह आपका उतना ही ख्याल रखती हैं। फिर भी कुछ चीजें जैसे कि अपने आप खाना खाना, अपने कपड़ों का खुद ध्यान रखना। इसी वजह से बच्ची को लगता है कि मां बड़ा बनाकर बच्ची को छलती है।


10